Workmob

Short Films Direct करने वाले एक Indian Film Maker & Teacher। सुनिए Sudipto Acharyya की कहानी


Listen Later

सुनिए सुदीप्तो आचार्य की ज़िन्दगी की प्रेरक कहानी। उड़ीसा के एक छोटे से शहर राउरकेला में जन्मे सुदीप्तो आचार्य के जीवन की ये कहानी काफी दिलचस्प है। आपको बतादें राउरकेला का अन्य शहरों जैसा कोई प्राचीन इतिहास तो नहीं है, लेकिन ये शहर अपने आप में बहुत ही खूबसूरत शहर है और इस शहर का मॉडर्न आउटलुक इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बनाता है। सुदीप्तो आचार्य ने अपनी ज़िन्दगी की शुरुआत इसी शहर से की थी। फिल्मों के प्रति एक ख़ास दिलचस्पी ही इन्हे फिल्म इंडस्ट्री में खिंच लायी। इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए इन्होने एफटीआईआई, पुणे से ग्रेजुएशन की और बतौर फैकल्टी एफटीआईआई, पुणे में काफी वक़्त अपनी सेवाएं भी दी। आज ये एक बहुत अच्छे फिल्म-टीचर होने के साथ ही एक फिल्म मेकर है जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मे बनायी है। वर्तमान में ये मुंबई के व्हिसलिंग वुड्स फिल्म स्कूल में पिछले तीन सालों से निर्देशन विभाग में पढ़ाते हैं। ये अपने काम को भरपूर आनंद के साथ करते है। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #सुदीप्तोआचार्य #फिल्मइंडस्ट्री #एफटीआईआई #फैकल्टी #फिल्मटीचर #फिल्ममेकर #व्हिसलिंगवुड्स #फिल्मस्कूल #निर्देशन

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob