BeingThespian

Short Stories: Khuda Ke Ghulam


Listen Later

इब्राहिम बलखके बादशाह थे सांसारिक विषय भोगों से उपग्रह फकीरों का सत्संग करने लगे। एक दिन उन्हें किसी फरिश्ते की आवाज सुनाई दी मौत आकर तुझे झकझोर है इससे पहले ही जाग जा अपने को जान ले कि तू कौन है और इस संसार में क्यों आया है यह आवाज सुनते ही संत इब्राहिम की आंखों से अश्रु धारा बहने लगी उन्हें लगा कि बादशाह हद के दौरान अपने को बड़ा मानकर उन्होंने बहुत बड़ा गुनाह किया है ईश्वर से उनके नामों की माफी मांगने लगे एक दिन वे राजपाट त्याग कर चल दिए निशापुर की गुफा में एकांत साधना कर उन्होंने काम क्रोध लोभ आदि आंतरिक दुश्मनों पर विजय पाई ।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

BeingThespianBy Vikram Dharia