मित्रों शुक संप्रदाय के जनक श्री चरणदास जी महाराज के जीवन दृष्टांत संकट में सकारात्मकता और साहस की सच्ची व्याख्या करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में तटस्थता के महत्व को समझाते हैं। आज हमारी सारी समस्याओं का हल इन्हीं बातों में है तो आइये इस एपिसोड को सुने और स्वयं को मानसिक रूप से दृढ़ करें।