#ramayan #ramayanonyoutube #bhaktihishakti
श्री राम को नदी पार करवाने से क्यों डर रहा था केवट ? | Ram और निषाद केवट की कहानी
श्री राम जी जब लक्ष्मण और सीता को साथ लेकर वनवास के लिए निकलते हैं तो उन्हें निषाद राज गंगा नदी के किनारे लेकर जाते हैं जिसे पार करने के लिए वो केवट को बुलाते हैं। केवट श्री राम जी को नाव में बैठाने से मना कर देता हैं। केवट कहता है की आप के चरणों से तो एक पत्थर भी सुंदर नारी में बदल गयी थी यादि मेरी लकड़ी की नाव भी कुछ और में बदल गयी तो मेरा क्या होगा, यह सब केवट सिर्फ़ इसलिए कह रहा था क्योंकि केवट को श्री राम के चरण पखारने की इच्छा थी। जिसे सुन श्री राम उनसे प्रसन्न हो आज्ञा दे देते हैं। श्री राम के चरण पखरने के बाद श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण को नाव में बैठा केवट संग निषाद गंगा नदी को पार कर लेते हैं। माता सीता गंगा मैया की पूजा कर गंगा मैया से आशीर्वाद माँगती है और उनसे वनवास काट कर वापस आते हुए दुबारा दर्शन की विनीति करती हैं। श्री राम लक्ष्मण माता सीता और निषाद केवट से विदा ले कर वन की ओर चल पड़ते हैं।
श्री राम को नदी पार करवाने से क्यों डर रहा था केवट ? | Ram और निषाद केवट की कहानी
#bhaktihishakti
#youtube
#foryou
#subscribe
#trending
#like
#viral
#hindumythology
#ramcharitmanas
#ramayan
#siaram
#ramsita
#kewat