हर हर महादेव मैं रोहित सिंह इस बार मैंने इस एपिसोड में भागवत गीता के पहले अध्याय का संपूर्ण हिंदी अनुवाद सुनाया है जिसमें अर्जुन विषाद योग कुरुक्षेत्र युद्ध स्थान में से निरीक्षण जिसमें की शक्तिशाली योद्धा अर्जुन योद्धा अभिमुख विपक्षी सेनाओं में अपने निकट संबंधियों शिक्षकों तथा मित्रों को युद्ध में अपना अपना जीवन उत्सर्ग करने के लिए उन्हें देखता है। वह शोक तथा करुणा से अभिभूत होकर अपनी शक्ति खो देता है, उसका मनमोहन ग्रस्त हो जाता है और वह युद्ध करने के अपने संकल्प को त्याग देता है ।