हर हर महादेव में हूं रोहित सिंह इस एपिसोड में मैं आप सभी को भगवत गीता के दूसरे अध्याय के गीता का सार के बारे में सुनने वाले हैं जिसमें अर्जुन शिष्य रूप में कृष्ण की शरण ग्रहण करता है और कृष्ण उससे नश्वर भौतिक शरीर तथा नित्य आत्मा के मूलभूत अंतर की व्याख्या करते हुए अपना उपदेश प्रारंभ करते हैं। भगवान उससे देहअंतरण की प्रक्रिया , परमेश्वर की निष्काम सेवा तथा स्वरूप सिद्धि व्यक्ति के गुणों से अवगत कराते हैं यह संपूर्ण भागवत गीता का दूसरा अध्याय हिंदी में है । आगे की और भी एपिसोड के लिए हमें फॉलो करें