शिव के पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' की महिमा के बारे में हम सभी जानते हैं |ये बेहद सरल और प्रभावी मंत्र और हर तरह से लोगों का कल्याण करने वाला मंत्र बताया जाता है. शिव (Shiva) के इस मंत्र जाप से पृथ्वी, अग्नि, जल, आकाश और वायु पांचों तत्व नियंत्रित किए जा सकते हैं और समस्त वेदों का सार है. इस मंत्र का प्रत्येक अक्षर अपने आप में बेहद शक्तिशाली है. इस पंचाक्षर मंत्र के हर अक्षर की महिमा का गुणगान करने के लिए जगद्गुरु आदि शंकराचार्य ने पंचाक्षर स्तोत्र (Panchakshara Stotra) बनाया था. इस स्तोत्र में पंचाक्षर (न,म,शि,व,य) की शक्ति का वर्णन किया गया है.