हमारे प्यारे श्रोतागन और साथियों , हम खेद के साथ आप को यह बताना चाहते है कि किसलय कि कहानियाँ का नया एपिसोड अब 1st जनवरी2023 को आएगा । पिछले एक साल मे हमने बहुत कुछ सीखा है और हम अभी भी अपने पैरों पर खड़े होना और उस अनुशासन को सीख रहे जिस्से हम जिन्दगी के अलग अलग पहलू को और आप तक मजेदार और बेहतरीन कहानिया लाने के बीच का सन्तुलन बनाने मे सक्षम हो पाए । हम आशा करते है कि इस कोशिश मे आप हमारे साथ ही रहेंगे और आने वाले सालो मे ऐसे ही प्रेम देते रहेंगे। हम वादा करते है कि हम आपको हंसाने, रुलाने और खुश करने वाली कहानियां कहते रहेंगे। बस इसी सोच के साथ हम आप सभी को आने वाले साल को शुभकामनाएं देते है और उम्मीद करते है की इस नए साल मे आपकी सभी उमीदे और सपने पूरे हों। सप्रेम किसलय की कहानियाँ --- Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/kislaya-kindam/message
Become a supporter of this podcast: https://www.spreaker.com/podcast/kisalaya-ki-kahaniyam--5835172/support.