टोक्यो ओलंपिक का 7वां दिन भारत के लिए कितनी ख़ुशियाँ लेकर आया और क्या ग़म दे गया? किन खेलों में पदक की उम्मीद मज़बूत हुई है और किन खेलों में इंडियन एथलीट्स का प्रदर्शन फ़ीका रहा, सुनिए 29 जुलाई के ओलंपिक स्पेशल पॉडकास्ट में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मोहम्मद इक़बाल से कुमार केशव की बातचीत.