BrainwaveMotivation

सलमान खान को धमकी मिलने के बाद एक्शन मोड में पुलिस


Listen Later

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद से ही मुंबई पुलिस एक्शन मोड में है। रविवार को सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें अभिनेता का हाल सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसे कर देने की धमकी दी गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस ने अभिनेता के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' की सुरक्षा को बढ़ा दिया है और अब पुलिस ने इस मामले में सलमान खान का बयान भी दर्ज कर लिया है।मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने इस पूरे मामले में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का बयान दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने सलमान खान के दोनों भाइयों सोहेल और अरबाज खान के बयान को भी दर्ज किया है। अब तक पुलिस की तरफ से इस पूरी घटना पर कुल चार लोगों का बयान दर्ज किया है।रविवार को जब सलमान खान के पिता सलीम खान टहलने गए थे तब उन्हें सुबह 8 बजे एक धमकी भरा खत मिला था। यह खत उसी बेंच पर रखा हुआ था, जहां वह टहलने के बाद बैठा करते हैं। इस खत में सलमान खान का हाल सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देने की बात लिखी थी। इतना ही नहीं, इस खत में G B L B भी लिखा हुआ था। ऐसे में अब पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस लेटर का कलेक्शन गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से है।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

BrainwaveMotivationBy Ravinder Kamath