Workmob

समाज, पर्यावरण व पारस्परिक संबंधों में योगदान दे रहे।Manav Chetna Vikas Kendra, Founder, Ajay Dayma


Listen Later

सुनिए मानव चेतना विकास केंद्र के फाउंडर अजय दायमा की प्रेरक कहानी। आपको बतादें इस केंद्र की स्थापना के पीछे अजय ने बहुत संघर्ष किया और अथक प्रयासों के बाद अपना सपना साकार कर दिखाया। अजय मूल रूप से इंदौर के निवासी है। इंदौर में जन्मे और पले-बढ़े अजय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की और जल्द ही एक एमएनसी में नौकरी कर ली। यहां से इनकी ज़िन्दगी में कामयाबी का वो दौर शुरू हुआ जो आज तक जारी है। इन्होंने कॉर्पोरेट फील्ड में काम कर अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद अजय ने एजुकेशन इंडस्ट्री में प्रवेश किया और एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर बन गए। इसी बीच अजय ने एक सरकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया, लेकिन अपने इस काम से भी इन्हें संतुष्टि नहीं मिली। आपको बतादें अजय हमेशा से समाज, पर्यावरण और पारस्परिक संबंधों में योगदान देना चाहते थे। इसी विचार के साथ ये आगे बढ़ें। इनके इस काम में इनकी धर्मपत्नी ने भी इनका पूरा सहयोग किया और इस तरह सभी के सहयोग से इन्होंने मानव चेतना विकास केंद्र की स्थापना की। आपको बतादें इस केंद्र में वर्तमान में अट्ठाईस परिवार एक साथ रह रहे हैं ताकि न्यायपूर्ण तरीके से जीने के लिए समाधान और समृद्धि सुनिश्चित की जा सके। अजय मानवता को आगे बढ़ाने के अपने मिशन पर है और इसी मिशन के साथ ये लगातार आगे बढ़ रहे हैं। अजय के जीवन से जुड़े अनुभव एवं विचार देश के कई युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। पूरी कहानी सुने https://stories.workmob.com/ajay-dayma-manav-chetna-vikas-kendra-indore 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #मानवचेतनाविकासकेंद्र #अजयदायमा #केंद्र #मैकेनिकलइंजीनियरिंग #कॉर्पोरेट #समाज #मानवता 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570 
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob