समय की कीमत को समझो. By :-Rahil⏳. समय की कीमत को समझो और जिंदगी के हर पल को भरपूर जीने की कोशिश करो हर पल का मजा लें। कोई भी नई चीज सीखने से पीछे ने हटें। समय वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहाते है और जिसे हम सबसे गलत तरीके से इस्तेमाल करते है। पहले हम वक्त बर्बाद करते है और फिर वक्त हमें बर्बाद करता है।