सुरक्षा में खोजी कुत्ते बहुत अहम भूमिका निभा रहे हैं. बम, नारकोटिक्स, एक्सप्लोसिव ढूंढने से लेकर जंगलों में शिकारियों तक पहुंचने में ये कुत्ते बहुत मददगार साबित हुए हैं. एक ऐसा ही कुत्ता है स्टॉर्म जिसने कान्हा टाइगर रिज़र्व में वन्य अपराध को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है.Earth शास्त्र के इस एपिसोड में सुनिए उसके हैंडलर भागीरथ सिंह काकोड़िया से अमन गुप्ता की ख़ास बातचीत.