आज के एपिसोड में जानिए हमारी उंगलियों के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य। हमने कभी इनके बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन क्या आप जानतें है कि “Vein of love” को और कौनसे नाम से जाना जाता है। साथ ही जानें अंगूठे में वो कौनसी मांसपेशीयां होती है, जो अंगूठे को विरोध में घुमा सकती है।