The Sound of Ankush

suna hai log use aankh bhar ke dekhte hai


Listen Later

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं

सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं

सुना है रब्त है उसको ख़राब-हालों से

सो अपने आप को बर्बाद कर के देखते हैं

सुना है दर्द की गाहक है चश्म-ए-नाज़ उसकी

सो हम भी उसकी गली से गुज़र के देखते हैं

सुना है उसको भी है शेर ओ शायरी से शग़फ़

सो हम भी मोज़िज़े अपने हुनर के देखते हैं

सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं

ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं

सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है

सितारे बाम-ए-फ़लक से उतर के देखते हैं

सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं

सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते ह

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

The Sound of AnkushBy Ankush Gupta