The power of Subconscious Mind | आपके अवचेतन मन की शक्ति इसके लेखक हैं डाॅ जोसफ मर्फी जिसका हिंदी रूपान्तरण मिस्टर और मिसेज दिक्षित ने किया है। यह पुस्तक आपके जीवन में चमत्कार कर सकती है अगर आप इसे पढकर अमल में लाते हैं तो आप जैसा चाहते हैं वैसा ही होगा। अगर आप कहते हैं कि मैं सुख और समृद्धि से भर जाऐं आपके साथ बिलकुल वैसा ही होगा जैसा आपने सोचा है। यह एक दिन में संभव नहीं है पर एक दिन हो जाता है।