(1) जब किसी देश कि जनता अपनी मूलभूत जरूरतों को छोड़कर सरकार कि जरूरतों के अनुसार सोचना शुरू कर दे तो यह मान लिया जाना चाहिए कि अब देश का पतन शुरू हो गया है ।
(2) सफलता कुछ भी नहीं है केवल और केवल जीवन के साथ किया गया एक सफल प्रयोग है ।
(3) कोई भी चीज कभी भी 100% सही और 100% गलत नहीं हो सकती ।
(4) जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभव केवल प्रकृति कि गोद मे ही लिये जा सकते
है ।
(5) मेरे अनुसार इस दुनिया कि सबसे खूबसूरत और बदसूरत चीज अगर कोई है तो वह केवल और केवल " शब्द " है ।
(6) प्रेम वह ताकत है जो इसांन को इसांन बनाये रखती है ।
(7) " समाज " वह है , जिसमें आप - अपने - आप को हमेशा टूटा हुआ पाते है ।
(8) कोई भी चीज छोटी या बडी नही होती है बस यह तो हमारे देखने भर का
नतीजा है ।
(9) इस Universe मे वह सब है जो कभी मनुष्य कि कल्पना मे था , कल्पनाओं मे है और भविष्य मे मनुष्य कि कल्पनाओं मे होने वाला है ।
(10) वह दिन दूर नहीं है जब इसांन , इसांन के लिये भगवान होगा ।
(11) इस दुनिया मे तब तक शान्ति नहीं हो सकती जब तक इसांन , इसांन का दुश्मन है ।
(12) यह Universe ,
भगवान का एक खेल है जिसे इसांन का दिमाग शायद कभी नहीं समझ सकती है ।
(13) मानव एक विकसित हो रही प्रजाति है और इस Universe मे मानव की तरह ही अल्पविकसित और अतिविकसित प्रजातियां भी है और यह Sequence ऐसे ही हमेशा चलता रहेगा ।
(14) वह चीज जिसे इसांन हमेशा टूटने से बचाता है वह है उसकी " विचारधारा "
(15) मेरा मानना है " इस दुनिया का सबसे बेहतरीन वक्त पढने मे गुजरता है "
(16) मेरा मानना है " अच्छी किताबें पढने से आप के अंदर विश्वास का निर्माण होता है , विश्वास के निर्माण से आप का निर्माण होता है और आप के निर्माण से , कायों का निर्माण होता है और इन्ही कायों के निर्माण से आपकी सफलता का निर्माण होता है "
(17) आप कि जीत तब तक नही हो सकती जब तक आप हारने वाले से कुछ सीख ना ले ।
(18) जिस घर मे बुजुर्गों कि इज्ज़त नही , उस घर कि भी कही इज्ज़त नही ।
(19) बुजुर्ग , जडों कि तरह होते है जिनकी मजबूती के सहारे परिवार का पेड़ खिलता है ।
(20) नशा कोई खराब चीज नही है बस यह तो कारकों पर निर्भर करता है ।