2020 की यादें और 2021 की मुलाकात है 2020 में बहुत कुछ ऐसा हुआ है जो हमको जिंदगी को एक नए तरीके से देखने को प्रेरित करता है हम सभी ने एक नई तरीके के जीवन को पनपते हुए देखा है और इस दौर में बहुत कुछ ऐसा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ सीखा भी बहुत समझा भी बहुत और जाना भी बहुत इसी समझने में और मुड़ कर देखने में एक व्यक्ति अपनी जिंदगी से कुछ बातें करता है और कहता है-
ए जिंदगी मैं तो तेरे साथ था तूने मुझे कभी रुक कर मेरा हाल पूछा ही नहीं ना कभी तूने मुझे रुक कर जाना ही नहीं तू तो अपनी मस्ती में बड़े जा रही है और देख में कैसे जिए जा रहा हूं
तो जिंदगी उसको जवाब देती है
ए मेरे हमसफर मैं तो हमेशा तेरे साथ हूं तू यह ना सोच कि मैंने क्या कहा और क्या नहीं,
जिंदगी जीने का नाम है हर पर चलने का नाम है
बस तू हर पल चलता चल आगे बढ़ता चल कल तेरा आज तेरे हाथ में है चाहे तू इसे बनाता चल या फिर बिगाड़ चल
मैं तो तेरे साथ हूं हर पल मुस्कुराती हूं देख कर तेरी बातें मैं नई होने वाली मुलाकातों में तुझे हर पल पाती हूं!
मेरे साथ चले कदमो की आहट से कुछ सीख कर आने वाले कल को संभाल ले यह ना सोच कि मैंने तुझसे रुक कर कुछ पूछा या नहीं बस तू
ए मेरे हमसफर आगे बढ़ता चल चलता चल मैं तो तेरे साथ हूं!