The Odyssey Kahaniya ~ शिक्षाप्रद पौराणिक कहानियों की एक श्रृंखला शुरू कर रहा हूं जिसमे लगभग प्रतिदिन एक कहानी आपके समक्ष प्रस्तुत करूँगा अगर उस कहानी से आपके जीवन में कोई अच्छाई जन्म ले तो मेरा उद्देश्य सफल हो |
भगवान श्री कृष्ण की महिमा से ही शुरुवात करते हैं
*🚩🌳 निर्धन के गोपाल 🌳🚩*
एक गांव में एक निर्धन जुलाह दम्पत्ति रहता था। जुलाहे के नाम था सुन्दर और उसकी पत्नी का नाम था लीला। दोनों पति-पत्नी अत्यंत परिश्रमी थे। सारा दिन परिश्रम करते सुन्दर-सुन्दर कपड़े बनाते, किन्तु उनको उनके बनाए वस्त्रों की अधिक कीमत नहीं मिल पाती थी। दोनों ही अत्यन्त संतोषी स्वाभाव के थे जो मिलता उसी से संतुष्ट हो कर एक टूटी-फूटी झोपडी में रहकर अपना जीवन-निर्वाह कर लेते थे। वह दोनों भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त थे..... From Unknown Source of whatsapp