आज इस एपिसोड में हम बात कर रहे हैं कि किस प्रकार हमारे जीवन में हमारे भिन्न-भिन्न रिश्तो में मान और सम्मान का रोल है यदि हम सम्मान की बात करें तो सभी रिश्तो की नींव सम्मान पर टिकी होती है किंतु हम कितनी बार अपमान करते हैं अपने सभी मित्रों का पति पत्नी का माता पिता का बच्चों का अपने यहां कार्य करने वाले लोगों का | क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है और ऐसा करके हम क्या सिद्ध करना चाहते हैं, और जब हमेशा करते हैं तो क्या उससे कुछ सिद्ध हो पाता है या केवल हमारी एक अभिलाषा है या एक ख्वाहिश होती है जो पूरी हो जाती है | इन सब बातों को जानने के लिए सुनिए हमारा आज का एपिसोड| धन्यवाद!