Spiritual Monk

TOK: Stress Free life~ तनाव रहित जीवन जीने की कला BY Spiritual Monk


Listen Later

तनाव आज के माहौल में जीवन में ऐसा कोई भी नहीं है जिसको यह तनाव नहीं होता है या यूं कहें कि जो इस से मुलाकात ना कर पाता हो अगर देखें तो हम यूं ही कह सकते हैं कि तनाव आज के जीवन में सबसे मुलाकात करता है कभी अपना मान कर कभी बेगाना मानकर पर अब यह तनाव को हम कैसे दूर कर सकते हैं ऐसा क्या कोई तरीका है जिससे हम इस तनाव को थोड़ा दूरी पर रखें या इससे बचकर रहें हां पॉसिबल है किंतु उसके लिए हमें थोड़े से प्रयत्न करने पड़ेंगे क्योंकि चिंता जो है चिता के समान है और इस चिंता से हमें थोड़ा सा बच के रहना होगा अब यह चिंता से हम कैसे बच के रह सकते हैं| इस एपिसोड में हम तनाव को दूर करने के कुछ नुस्खे पर बात करेंगे सुनते रहिए और हंसते रहिए प्यार करते रहिए और प्यार करते रहे बस इतना ही है इसको दूर करने का तरीका| ईश्वर कृपा करेंगे | धन्यवाद!
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Spiritual MonkBy Vivek Padalia