अपने नए पॉडकास्ट 51 शक्तिपीठ में होस्ट निष्ठा आपको करवाएंगी देश-विदेश में बने माता सती के तीर्थो की यात्रा और बताएंगी ऐसी बहुत-सी खास व रोचक बातें जो अभी तक शायद आपको मालूम ही ना हो। साथ ही बताएंगे की कैसे भगवान शिव सतयुग के समय कनखल, उत्तराखंड में प्रजापति दक्ष के निवास स्थान पर हुई घटना के कारण अनेको वर्षों के लिए व्योग में डूबे। अभी सुनिए सीरीज के इस ट्रेलर को।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices