नन्ही मीरा,एक बार ऐसे ही राजमहल में ठहरे एक संत के समीप प्रातःकाल जा पहुँची । वे उस समय अपने ठाकुर जी की पूजा कर रहे थे । मीरा प्रणाम कर पास ही बैठ गई और उसने जिज्ञासा वश कितने ही प्रश्न पूछ डाले. संत मीरा को क्या उत्तर देतें हैं ,यह जानिए, मीरा चरित के इस एपिसोड में !!