टोक्यो ओलंपिक्स में आज का दिन भारत के लिए क्या खुशियां और ग़म लेकर आया? रेसलर रवि कुमार दहिया की जीत क्यों ख़ास है? रेसलिंग में किन पहलवानों ने पदक की उम्मीद ज़िंदा रखी है? महिला हॉकी में भारत हार कर भी क्यों जीत गई और क्या जैवलिन थ्रो में आ रहा पहला मेडल, सुनिए 4 अगस्त के ओलंपिक स्पेशल पॉडकास्ट में टोक्यो में मौजूद राहुल रावत से कुमार केशव की बातचीत.