तुझे देखा नही हैं अरसो से
बात नहीं हुई हमारी बरसों से
कभी अंजाने में मिलकर तेरे नूर की एक झलक दिखा दो
इस बेचैन दिल को सुकून के कुछ पल लौटा दो
फिर कभी मिलकर एक दफा और
इस दिल को इश्क की सजा दो
मैं जिद्द नही करूंगा
बस कुछ पल मेरे साथ बिता लो
मुझे ता उम्र इश्क की फिजा में जीने दो
जाम ये शराब का नही प्यार का हैं तुम मुझे पीने दो
मेरी गलतियों पर मुझे डाटो,मुझे रोने दो
बस बिछड़ने की बात मत करना
इस बात को अपने दिल में ही दबा दो