तुम जुल्फे न खुली रखा करो
इन बालों को बांध लो यूं ना इस फिजा में उड़ने दो
हम दीवाने हो जाएंगे जरा तुम इन्हें सवारलो
अब डूब जाएंगे आपकी यादों में हम
यूं ना नजरों से हमें छेड़ा करो
वो आए तो धड़कने बढ़ जाती हैं
लफ्ज़ मौन और सांसे थम जाती हैं
यूं आपके आशिक को इश्क में ऐसे ना तड़पाया करो
यूं तो कई लोग दीवाने हैं आपके
आप हम पे दिल हारे हो
ये बोहोत बड़ी बात हैं
इश्क का कोई नाम नहीं हैं
मगर मेरे लिए तुम इश्क हो
और इस से ज्यादा मुझे कुछ मालूमात नही हैं