हमारे साथ भी यही समस्या है | हम डरे हुए लोग हैं | अपने डर को हमने इतनी अच्छी तरह से संभाल लिया है | कि हमें यह आभास भी नहीं हो पाता कि हम डर रहे हैं | और हम हमेशा अपने आप को सही साबित करने की कोशिश में लगे रहते है | पर जिसने अपने डर को देखा है जिसने अपनी गलतियों को जाना है उसने अपनी गलतियों को सुधारना भी सीख लिया |The purpose of this podcast to help those who are seeking for ultimate truth. It will help human race to attain the ultimate reality, peace & harmony. All Credits goes to UVALL Mystery YouTube channel.