इस पॉडकास्ट से नेता जी के जीवन की उन बातों को उस समय की जरूरत के हिसाब से सही निर्णय के रूप में जो की गयी थीं जिन्हें आज कुछ शातिर लोग घुमाफिराकर बताते हैं और नेता जी को दोषी बताने का काम करते हैं उन बातों को सही रूप से जानने का मौका मिला जिससे समाजवाद को और मजबूत करने के लिए आत्मविश्वास से मन भर गया |ऐसे ही और पॉडकास्ट आयोजित करने का प्रयास करें जिससे नयी पीढ़ी को जिसके लिए नेता जी जैसे समाजवादियों ने अपना जीवन लगा दिया ,उनके सही इतिहास और संघर्षों के बारे मे पता चल सके |