
Sign up to save your podcasts
Or
प्रिय व्यूअर, हमारे संविधान के जिन अनुच्छेदों पर सर्वाधिक विवाद होता रहा है, उनमें अनुच्छेद 44 अग्रणी महत्त्व का है जो राज्य को समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के निर्माण हेतु प्रयास करने का निर्देश देता है। आजकल समान नागरिक संहिता का मुद्दा फिर चर्चा में है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुच्छेद-370 तथा राम मंदिर मुद्दे के बाद अब केंद्र सरकार अपने इसी अंतिम वायदे पर ध्यान केंद्रित करने वाली है। इस विषय से जुड़ी जटिलताओं को सुलझाने के उद्देश्य से विकास सर ने Concept Talk सीरीज़ के अंतर्गत एक वीडियो के माध्यम से इसके सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला है। इसमें समान नागरिक संहिता का अर्थ, ऐतिहासिक विकास, हिंदू कोड बिल विवाद आदि पर विस्तृत चर्चा की गई है। अगर आप सामाजिक न्याय और संवैधानिक इतिहास से जुड़े इस प्रसंग को समझने के इच्छुक हैं तो आप यह वीडियो ज़रूर देखें। उम्मीद है कि यह वीडियो देखकर आपको सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों में रुचि विकसित होगी और आप सामान्य अध्ययन, निबंध तथा इंटरव्यू की दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण इस टॉपिक पर गहरा और संतुलित नज़रिया प्रस्तुत कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अपने परिवार/समुदाय में इस मुद्दे पर होने वाली चर्चाओं में भी आप कुशल नेतृत्व कर सकेंगे। हार्दिक शुभकामनाओं सहित, टीम दृष्टि
4.5
22 ratings
प्रिय व्यूअर, हमारे संविधान के जिन अनुच्छेदों पर सर्वाधिक विवाद होता रहा है, उनमें अनुच्छेद 44 अग्रणी महत्त्व का है जो राज्य को समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के निर्माण हेतु प्रयास करने का निर्देश देता है। आजकल समान नागरिक संहिता का मुद्दा फिर चर्चा में है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुच्छेद-370 तथा राम मंदिर मुद्दे के बाद अब केंद्र सरकार अपने इसी अंतिम वायदे पर ध्यान केंद्रित करने वाली है। इस विषय से जुड़ी जटिलताओं को सुलझाने के उद्देश्य से विकास सर ने Concept Talk सीरीज़ के अंतर्गत एक वीडियो के माध्यम से इसके सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला है। इसमें समान नागरिक संहिता का अर्थ, ऐतिहासिक विकास, हिंदू कोड बिल विवाद आदि पर विस्तृत चर्चा की गई है। अगर आप सामाजिक न्याय और संवैधानिक इतिहास से जुड़े इस प्रसंग को समझने के इच्छुक हैं तो आप यह वीडियो ज़रूर देखें। उम्मीद है कि यह वीडियो देखकर आपको सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों में रुचि विकसित होगी और आप सामान्य अध्ययन, निबंध तथा इंटरव्यू की दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण इस टॉपिक पर गहरा और संतुलित नज़रिया प्रस्तुत कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अपने परिवार/समुदाय में इस मुद्दे पर होने वाली चर्चाओं में भी आप कुशल नेतृत्व कर सकेंगे। हार्दिक शुभकामनाओं सहित, टीम दृष्टि
11,135 Listeners
215 Listeners
277 Listeners
15 Listeners
5 Listeners
87 Listeners