वैज्ञानिक विकास और पर्यावरण प्रदुषण : वायु प्रदूषण | EP 109 | " वायु हमें ऐसा औषधि प्रदान करें जो हमारे हृदय के लिए शांति कारक और आरोग्य कारक हो तथा हमारी आयु को बढ़ाएं हमें प्रदूषित युक्त वायुना प्राप्त हो । " हम यहां पर वायु प्रदूषण के बारे में जानेंगे तथा हम यह भी जानेंगे कि किस प्रकार वैज्ञानिक कार्य क्रिया के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है ।आज के समय में वायु प्रदूषण के कारण ओजोन परत को किस प्रकार हानि पहुंच रही है हम इसके बारे में भी जानेंगे ।