वैज्ञानिक विकास और पर्यावरण प्रदूषण : औद्योगिकरण के पर्यावरणीय प्रभाव । EP 107 | यहां पर हम यह जानेंगे कि मिट्टी का उपयोग ; वन काटकर लकड़ियों का इस्तेमाल ;बड़े-बड़े खदानों को खोदकर खनिजे निकालना ; तथा अनेक ऊर्जा स्रोत के भंडारों को खत्म करना तथा उन्हें बाहर निकालना उपयोग में लाना जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है |आज के समय में करीब 5000 से भी अधिक रसायनिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है तथा उनका उत्पादन किया जाता है जिसके कारण अनेक तरह की गतिविधियां पर्यावरण में देखने को मिलती है जिसके कारण कई लोगों की मौत तथा जीव जंतु ; पेड़ पौधों पर असर पड़ता है ; जो कि बहुत ही खराब है |हम यहां पर कुछ उदाहरण से इसे समझेंगे |