वैज्ञानिक विकास और पर्यावरण प्रदूषण : हमें क्या चाहिए विज्ञान या पर्यावरण | EP114 | हमें क्या चाहिए यह पूछना आज के समय में बहुत ही स्पर्धा पूर्ण है ।क्योंकि आज के समय में जितना विज्ञान हमारे लिए जरूरी है उतना ही पर्यावरण ; क्योंकि हम इस पर्यावरण में रहते हैं । " विज्ञान एक अच्छा सेवक हो सकता है किंतु स्वामी बनने पर वह घातक सिद्ध हो सकता है । " - " Science is a good servent but a bad Master " ; इसी लाइन को हम यहां पर जानने की कोशिश करेंगे |