वैज्ञानिक विकास और पर्यावरण प्रदूषण : पर्यावरण बचाने कई सम्मेलन/अभियान | EP 113 | लोगों द्वारा निरंतर पर्यावरण को बचाने के लिए कई प्रकार की अभियान तथा सम्मेलनों का आयोजन किया गया है तथा बहुत सारे विश्व प्रख्यात लेखक भी हैं जिन्होंने पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए कई पुस्तकों का विवरण तथा लेखन किया है पुस्तकों का सार यह है कि अगर मानव ऐसे ही पर्यावरण का हास्य करता रहा तो मानव का भूतल पर अस्तित्व शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा । इसी चीज को हम यहां पर समझाएंगे ।