"श्री राम कथा" के दसवें भाग में आपका स्वागत है। इस भाग में हम जानेंगे कि कैसे राजा जनक ने अयोध्या में अपने दूत भेजे और राजा दशरथ को बारात लाने का नियोता भेजा।
मिथिला पहुंचने पर, राजा दशरथ ने राम और सीता की शादी के लिए राजा जनक के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की । साथ ही महारिशी वशिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र और राजगुरु के सुझाव पर लक्ष्मण भरत, और शत्रुघन का विवाह भी श्री राम के साथ ही आयोजित करने का फैसला किया गया।
तो आइये सुनते हैं, "श्री राम कथा" का यह दसवाँ अध्याय।
बच्चों की लिए बनी "श्री राम कथा" की पूरी कहानी सुनने के लिए, आज ही डाउनलोड करें "Chimes Mobile App", Apple या Google Playstore से।
https://chimesradio.com