Iti Itihaas

वो रिसर्च पेपर्स जिन्हें छू लेने भर से हो सकते हैं बीमार!: इति इतिहास, Ep 187


Listen Later

पेरिस में है नेशनल लाइब्रेरी ऑफ फ्रांस. साढ़े छह सौ साल पुरानी इस लाइब्रेरी में दुनिया भर से इकट्ठा किए गए मैन्युस्क्रिप्ट्स की भरमार है. इन्हीं में एक जगह रखे हैं ऐसे डॉक्यूमेंट्स जिन्हें देखने के लिए आपको एक खास तरह का फॉर्म साइन करना होता है. फॉर्म में लिखा होता है आपके किसी भी तरह के नुकसान के ज़िम्मेदार आप खुद होंगे...और शायद अगले डेढ़ हज़ार सालों तक इन कागज़ों को देखने जो आएगा उसे ये फॉर्म भरना पड़ेगा. लेकिन इन कागज़ों के अंदर क्या राज़ दफ़न है? किसके हैं ये कागज़? क्यों इन्हें देखने वालों को बरतने होते हैं एहतियात? सुनिए ‘इति इतिहास’ में.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Iti ItihaasBy Aaj Tak Radio