आज के एपिसोड में जानिए आख़िर क्यों ऐसे कई लोग अपने माता–पिता को जीवन के उस रास्ते पर अकेला छोड़ देते है, जब उन्हें अपना जीवन व्यतीत करने के लिए किसी अपने की जरूरत होती है। हमेशा याद रखें, जीवन में चाहें सुख आए या दुःख आए माता–पिता को कभी नहीं छोड़ना है। वो हमारे जीवन की मजबूत जड़े हैं, उन्हें कभी उखाड़ना नही हैं।