फ्रॉड नए तरीके (Without OTP Transaction) से बैंक से लिंक आपकी यूपीआई अकाउंट को टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में आपको जानना जरूरी है ताकि आप इसका शिकार नहीं बने। अगर कोई अनजान शख्स आपसे इस तरह के काम करने को करता है तो बिना देर किए हुए फोन काट दें। इससे आप अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगे और अन्य लोगों की मदद भी कर पाएंगे।