बड़ी मेहनत से पाई डिग्रियों से उम्मीदों के न जाने कितने किले बनाए किन्तु वे सब रेत के महल साबित हुए। आज की युवा पीढ़ी की मनोव्याथा के मध्य उसकी सकारात्मक सोच और दृढ़ता को रेखांकित करती ये झलकी " यार्कर पर छक्का" ?
नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभ कामनाओं के साथ सुनिए अवधेश कुमार मिश्र एवम् विनय कुमार के वाक अभिनय की ये मजेदार झलकी ।