Mathetan maharashtra महाराष्ट्र के मुम्बई के पास स्थित एक ऐसा हिल स्टेशन जंहा जंगल है झरने है , हेरिटेज ट्रैन है और सबसे बड़ी खासियत यंहा 40 वर्ग किलोमीटर में पैदल या घोड़े पर ही घुमा जा सकता है ।पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इससे अच्छा दूसरा उपाय नही । इसको अन्य हिल स्टेशन पर भी लागू होना चाहिए।