Workmob

यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए प्रयासरत Elsa Marie की कहानी। Founder at Red Dot Foundation


Listen Later

सुनिए एल्सा मैरी डी सिल्वा के जीवन की प्रेरक कहानी। एल्सा मैरी डी सिल्वा एक ऐसी महिला है जो कई लोगों को आवाज़ बनी है, जी हाँ समाज के वो लोग जो अपने साथ हुई हिंसा के खिलाफ लड़ना चाहते है, उन पीड़ित लोगों के हक़ में एल्सा मैरी डी सिल्वा ने अपनी आवाज़ बुलंद की है। आपको बतादें एल्सा मैरी डी सिल्वा रेड डॉट फाउंडेशन की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। रेड डॉट फाउंडेशन मुंबई स्थित एक संगठन है, जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए काम करता है।ये रेड डॉट फाउंडेशन द्वारा विकसित एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'सेफसिटी' की इनोवेटर भी हैं, जिसे इन्होंने 2012 में लॉन्च किया था। आपको बतादें इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर यौन हिंसा और उत्पीड़न की रिपोर्ट को ट्रैक करने के लिए क्राउडसोर्सिंग का उपयोग किया जाता है और शहरों में असुरक्षित क्षेत्रों को दिखाने के लिए इस डेटा को मैप किया जाता है। डी सिल्वा द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों के लिए इन्हें अब तक कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें डिजिटल वीमेन इन सोशल इम्पैक्ट अवार्ड, फीमेल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड, भारत सरकार का 2016 वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड सहित कई अवार्ड शामिल है। एल्सा मैरी डी सिल्वा जिस तरह यौन और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठा रही है, महिलाओं और अन्य वंचित समुदायों को अपनी चुप्पी तोड़ने में उनकी मदद कर रही है, इसके बारे में जागरूकता लाने का काम कर रही है, ये बेहद ही सराहनीय है। इनकी इस नेक सोच, विचारों और जीवन के अनुभवों से आज कई लोग प्रेरित हो रहे है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/elsa-dsilva-social-work

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #एल्सामैरीडीसिल्वा #समाज #रेडडॉटफाउंडेशन #ऑनलाइनप्लेटफॉर्म #सेफसिटी #इनोवेटर #डिजिटल #सोशलइम्पैक्टअवार्ड #फीमेलएंटरप्रेन्योर #वीमेनट्रांसफॉर्मिंगइंडियाअवार्ड

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob