* दुःख केवल भोगने से ही कटता है। उसे दूर करने का अन्य कोई उपाय नहीं। उपायोंसे दुःख की अनुभूति कम हो सकती है, दुःख नहीं।
* पाप-पुण्य दोनों ही कर्मोंमें भावना के अनुसार फल में अन्तर होता है।
* जीव की उत्पति । पहले पिता के वीर्य में जीवका प्रवेश होता है, तदुपरान्त माता के गर्भमें।
* सनातन धर्म क्या है?
* आत्मा ने प्रथम शरीर क्यों और कैसे धारण किया?