योग-वेदान्त। एपिसोड 538. "मैं पञ्चकोशातीत हूँ" (भाग 1)। अपरोक्षानुभूतिः, श्लोक 18 की व्याख्या (भाग 6), प्राणमय कोश का विश्लेषण (1)। तत्वबोधः , प्रश्न 20,21. विचारचन्द्रोदय, प्रश्न 81 से 90. ** इस एपिसोड में - *पञ्चकोश क्या हैं ? *पांचों प्राण कौन हैं, कहां रहते हैं, और उनके कार्य क्या हैं? *स्वप्न दिखलाने का कार्य कौन सा प्राण करता है ? *स्वप्नके समय जीव कहां रहता है ? *किस प्राण के माध्यम से जीव गर्भमें प्रवेश करता है तथा मृत्युके समय किस प्राण के माध्यम से सूक्ष्म शरीर इस स्थूल शरीर से बाहर निकलता है?