श्रेष्ठ जिज्ञासु के लक्षण क्या हैं ? तत्वजिज्ञासा किससे करनी चाहिये और तत्वविद्या किसको बतानी चाहिये ? अध्यात्म ज्ञानकी परम्परा का प्रादुर्भाव कैसे हुआ? अध्यात्मविद्याको राजविद्या क्यों कहते हैं? सात्विक वैराग्य किसे कहते हैं और राजस वैराग्य किसे कहते हैं? मोक्षके चार द्वारपाल कौन हैं? प्रज्ञाकी अभिवृद्धि का उपाय क्या है?