Original Podcast

You Must Read


Listen Later

Leading Change :- कभी बदलाव अच्छे होते हैं तो आत्मसम्मान में कमी लगे तो कभी विरुद्ध, सहज बने रहें
बदलाव किसी निश्चित तारीख या समय पर निर्भर इसे अनदेखा नहीं, यह तो सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जीवन इस पछतावे की हर पल बदलता है। कभी बदलाव अच्छे होते हैं, ज्योग कीजिए। कभी विरुद्ध जब आप बदलाव का सामना करते हैं। तो आपको गुस्सा, अशांति, दर्द, चिंता या तकलीफ होती है। खुश रहना है, तो बदलाव को सहजता से भविष्य बेहतर अपनाएं। अपनी ऊर्जा को गुस्सा करने में चिंता में या लड़ने में व्यर्थ न करें।
The magic of thinking big :-
जब चीजें गड़बड़ाती हैं तो अक्सर हम अपना सम्मान करना छोड़ देते हैं। जब आत्मसम्मान में कमी का अहसास हो तो खुद को याद दिलाओ कि जो आप कर सकते हैं वो कोई और नहीं कर सकता। लोगों को आपकी जरूरत है। आपकी आदतें और नजरिया उदाहरण बनते हैं जिसका अनुसरण दूसरे करते हैं। आत्मसम्मान प्रस्तुत करके आप गर्व महसूस कर सकते हैं।
Maximum achievement :- लक्ष्य की स्पष्ट कल्पना करना जरूरी, यह ताकत देती है
जब लोग अपने लक्ष्यों से पिछड़ जाते हैं तो इसके पीछे एक कारण उनके मन में लक्ष्य का स्पष्ट चित्रण ना होना भी होता है। जैसे- यदि आप अच्छे घर की चाह रखते हैं पर इस अभिलाषा को आपके मानसिक चित्रण का सहयोग नहीं मिलता तो घर की चाह पर लगने वाली मानसिक ऊर्जा भी कम हो जाएगी। यह कमी इस लक्ष्य के पूर्ण होने में बाधा उत्पन्न करेगी।
Major what matters :- इसके बड़ी सफलता और उपलब्धि पाने की आपकी क्षमता पीछे एक कारण उनके मन में लक्ष्य का स्पष्ट चित्रण का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका कंफर्ट जोन। ना होना भी होता है। जैसे- यदि आप अच्छे घर की विकास, प्रगति और उन्नति के लिए परिवर्तन जरूरी चाह रखते हैं पर इस अभिलाषा को आपके मानसिक है। जीवन एक जैसा नहीं चलता। कोई भी व्यक्ति चित्रण का सहयोग नहीं मिलता तो घर की चाह पर स्थिति को बेहतर करने वाले परिवर्तन से नहीं डरता। लगने वाली मानसिक ऊर्जा भी कम हो जाए .
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Original PodcastBy Original Podcast