( 1 ) जीवन में पढ़ाई , सफलता सब पहाड़ पर चढ़ने जैसा है । जब चढ़ाई पूरी होती है तो हम सब ऊंचाई पर जाने के बाद हांफ जाते हैं , सांस लेने में हमें तकलीफ होती है लेकिन जब एक बार हमें ऊंचाई पर जाने कि आदत हो जाती है तो हम सब सफलता का असली आनन्द उठा पाते हैं ।
( 2 ) आपकी वास्तविक लडाई किससे है , यह किस बारे मे है , कभी - कभी यह जानने के लिये आप को हारना ही पडता है । ऐसे मे हमारे जीवन मे चुनौती देने वाले , हमारे विरुद्ध सघर्ष करने वालो की भी हमें बहुत जरूरत होती ही है ।
( 3 ) पढाई पूरी कर हम सभी नौकरी और हमारी आगे की शिक्षा के बारे मे सोचते है , यह जरूर सोच कयोंकि आखिर हमे भी तो जीवन को चलाना है पर इन सब से अघिक महत्वपूर्ण यह है कि हमारे " जीवन का उद्देश्य " कयोकि कही ना कही यही आप के इस घरती पर होने का कारण है । आप अपने जीवन का कोई भी रास्ता चुने पर यह आप को पता हो कि यह आप के जीवन के उद्देश्य को पूरा करता हो ।
चैडविक बोसमैन के प्रेरणादायक उद्धरण जो आपके परिवर्तन ...
"आपको चीजों को एक अलग तरीके से संजोना होगा जब आप जानते हैं कि घड़ी टिक रही है, तो आप दबाव में हैं।"
"जब मैं अपने जीवन के अंत में भगवान के सामने खड़ा होता हूं, तो मुझे उम्मीद होगी कि मेरे पास एक भी प्रतिभा नहीं बची होगी, और कह सकता था, 'मैंने वह सब कुछ इस्तेमाल किया जो आपने मुझे दिया था।"