Original Podcast

YOU MUST READ


Listen Later

जानिए उन्नति की राह
दृढ़ निश्चय के समक्ष हर बाधा छोटी होती
• जीतना है तो ज़िद करो सफलता की पहली शर्तः दृढ़ निश्चय
अधिकांश लोगों की असफलता का सबसे कारण दृढ निश्चय का अभाव है। दूध निश्चय, सफलता की प्रथम है। साथ में साहस और आत्मविश्वास भी होना चाहिए। सफलता की राह में बाधाएं आती है, लेकिन ये दृढ़ निश्चय के समक्ष बौनी होती हैं।
• पावर ऑफ पॉजिटिव एटिट्यूड सही सवाल पूछना इसलिए जरूरी है
अच्छे सवाल की शक्ति इस बात में है कि यह अच्छा जवाब खोजता है। अगर हम सही सवाल पूछें, हमें अच्छे जवाब मिलेंगे। गलत सवाल गलत जवाब लेकर आते हैं। हम अच्छी सूचना चाहते हैं। हमारे निर्णय उतने ही अच्छे होंगे जितनी अच्छी हमारी सूचनाएं है। इसलिए जीवन में सबसे जरूरी सही सवाल पूछना है।
नॉलेज नंबर्स
• टाइम मैनेजमेंट
लक्ष्य प्राप्ति में 'मूड' बाधा ना बने
कोई काम शुरू करते समय अपने मूड से सलाह न लें। विश्व विख्यात नाटककार जॉर्ज बनाई शों का कई बार लिखने का मूड नहीं होता था, लेकिन ख थे। उन्होंने लक्ष्य को कभी नजरों से ओझल नहीं होने दिया। उन्होंने तय किया कि वे हर दिन लिखेंगे, चाहे मूड कैसा भी हो।
• पिंक एंड ग्रो रिच अस्थायी हार को विफलता न मान लें
आपकी कोई योजना असफल होती है तो वह अस्थायी हार है, स्थायी विफलता नहीं है। इसका मतलब है आपकी योजना सही नहीं थी। फिर से आरंभ कीजिए। बिजली का बल्ब बनाने से पहले थॉमस एडिसन दस हजार बार असफल हुए थे। यही वो अस्थायी हार है, जो उन्हें दस हजार बार मिली।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Original PodcastBy Original Podcast