Workmob

युवाओं के कल्याण और विकास के लिए समर्पित। NSUI के Social Media State Chairman। Shakti Singh की कहानी


Listen Later

सुनिए शक्ति सिंह झाला के जीवन की प्रेरक कहानी। वर्तमान में शक्ति सिंह झाला छात्र संगठन एनएसयूआई के सोशल मीडिया के प्रदेश चेयरमैन के पद पर कार्यरत है। आपको बतादें ग्रामीण परिवेश में पले-बड़े शक्ति सिंह झाला एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते है जहां सभी राजनीति से जुड़े है। इनके दादा राजनीतिक पार्टी के सदस्य रहे है। वही परिवार के अन्य सदस्य भी राजनीतिक पार्टी से ही जुड़े है, ऐसे में बचपन से इनकी जुड़ाव भी राजनीति की ओर रहा था। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी स्कूल से पूरी की। और फिर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से इन्होंने उदयपुर शहर के एक स्कूल में अपनी पढ़ाई की। और फिर अरावली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से बी.टेक करने के दौरान ही धीरे धीरे छात्रों की समस्याओं की ओर इनका ध्यान गया। और फिर ये धीरे धीरे एनएसयूआई संगठन से जुड़े। और संगठन के कार्यों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई। और आज ये एनएसयूआई संगठन में मजबूती से कार्य करने वाले एक युवा शख्स है। आपको बतादें संगठन के प्रति इनकी निष्ठा इस कदर गहरी थी जिसे देखते हुए संगठन ने इन्हें जिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया और फिर तीन साल तक इन्होंने जिला प्रवक्ता के रूप में कार्य किया। और फिर संगठन के प्रति इनका समर्पण, इनकी निष्ठा को देखते हुए इन्हें प्रदेश संयोजक पद पर नियुक्त किया गया। और फिर सोशल मीडिया पर इनकी सक्रियता को देखते हुए संगठन ने इन्हें एनएसयूआई राजस्थान सोशल मीडिया के प्रदेश चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया । विगत एक साल से ये इस पद पर रहते हुए प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया के ज़रिये संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/shakti-jhala-government-politics

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #शक्तिसिंहझाला #एनएसयूआई #छात्रसंगठन #सोशलमीडिया #प्रदेशचेयरमैन #इंजीनियरिंग #बीटेक 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob