Vaidic Srijan

Zero Liquid Discharge (Hindi)

09.26.2020 - By Madhukar SwayambhuPlay

Download our free app to listen on your phone

Download on the App StoreGet it on Google Play

काउनोमिक्स पॉडकास्ट के इस अंक में ZLD यानी शून्य तरल निर्वहन के विषय में विस्तृत चर्चा उपलब्ध है।

वर्तमान में ZLD के नाम पर, सभी औद्योगिक इकाइयाँ जो करतीं हैं वह केवल जल अपव्यय या प्रदूषण को बढ़ाने का ही एक प्रकार है, जैसे सड़कों पर या खनन के अतिरिक्त बोझ या ओवर बर्डन (OB) या सड़क के किनारे के पेड़ या बागवानी  आदि पर WWTP आउटलेट के पानी को छिड़कना ।

लेकिन इस तरह की गतिविधियों में पानी बर्बाद करना किसी भी मानक से ZLD नहीं है।

असली उद्देश्य संयंत्र में पुन: उपयोग के लिए पानी को फिट बनाना है।

स्मेल्टर या अयस्क लाभकारी प्रक्रिया, टेलिंग डैम, कूलिंग टॉवर या यहां तक कि RO अस्वीकार से अपशिष्ट जल बनें।

ऐसा केवल इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि मौजूदा ETP या STP जैसी प्रचलित तकनीकों में से कोई भी इस तरह की विशाल विविधता से निपटने या उन्हें शून्य स्तर तक ला कर बेअसर करने तथा पुन: उपयोग के लिए पानी के योग्य बनाने में सक्षम नहीं है।

यह प्रकरण बताता है कि यह कैसे किया जाता है की काउनोमिक्स टेक्नोलॉजी कैसे इस समस्या का निराकरण किया जाता है।

---

Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/vaidicsrijan/message

More episodes from Vaidic Srijan