टेक्नोलॉजी की दुनिया हर साल नए Innovations होते ही है. साल 2023 भी टेक्नोलॉजी की दुनिया के नए इनोवेशन से अछूता नहीं रहा. Generative AI, देश में 5G लॉन्च, Web3, AR और VR, Advance और Foldable स्मार्टफोन्स. ये वो कुछ ऐसे Innovations हैं जिन्होंने हमारी ज़िंदगी को या तो आसान बना दिया या पूरी तरह से बदल दिया है. तो खत्म होते साल में हमने सोचा कि क्यों न बात की जाए 2023 के सबसे बड़े Tech Innovations की जो अगले साल में भी हमारी जिंदगी में बड़े बदलाव करते रहेंगे. साथ ही बात Data को लेकर हुई उस लड़ाई की जिसने बहू को अपनी सास के खिलाफ़ पुलिस स्टेशन पंहुचा दिया. सुनिए सबका मालिक टेक का ये खास एपिसोड सायरस, अमन और नंदिनी के साथ.