Crime Branch

7 गोलियां खाने वाले BSF अफसर N N Dhar Dubey की जुबानी Ground Zero की असली कहानी: Crime Branch


Listen Later

बीएसएफ के जांबाज़ अफसर नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है. गोरखपुर के एक गांव से निकलकर इस बहादुर अधिकारी ने 2003 में कुख्यात आतंकी गाज़ी बाबा के खिलाफ ऑपरेशन को लीड किया. सात गोलियां लगने के बावजूद दुबे डटे रहे, और आज भी उनके शरीर में एक गोली मौजूद है. जो उनके बलिदान की स्थायी निशानी है. इन्हीं की सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म Ground Zero, जिसमें इमरान हाशमी ने उनका किरदार निभाया है. लेकिन फिल्म से भी ज्यादा असरदार है वो कहानी, जो खुद अफसर की ज़ुबानी सुनने को मिलती है. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में, क्राइम जर्नलिस्ट अरविंद ओझा ने बीएसएफ अफसर नरेंद्र नाथ धर दुबे से पूछी Ground Zero की असली कहानी.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सूरज सिंह
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Crime BranchBy Aaj Tak Radio